दद्दू का दरबार : परेशानहाल आरुषि की आत्मा...

एमके सांघी
प्रश्न : दद्दूजी, इलाहाबाद हाईकोर्ट गुरुवार को नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड  मामले में अपना फैसला सुना सकता है। 25 नवंबर 2013 को गाजियाबाद की विशेष  सीबीआई कोर्ट ने हालात से जुड़े सबूतों के आधार पर राजेश और नूपुर तलवार को उम्रकैद  की सजा सुनाई थी। क्या सोचते हैं आप इस फैसले के बारे में?
 
उत्तर : फैसला आरुषि के माता-पिता की सजा बरकरार रखने का आए या उन्हें राहत देने  का, पर यह तय है कि सन् 2008 में अपनी हत्या के बाद से लेकर अब तक न्याय की  आस को लेकर अदालतों के चक्कर काट-काटकर आरुषि की आत्मा बड़ी परेशानहाल होगी।  अभी तो सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख