iBall का नया टैबलेट, घर बैठे कर सकेंगे आधार का वेरिफिकेशन

मंगलवार, 26 जून 2018 (19:20 IST)
iBall ने अपना नया टैबलेट Slide Imprint 4G Tablet लांच किया है। इस टैबेलेट की सबसे बड़ी खूबी है यूनिक इंटीग्रेटिड फिंगरप्रिंट सेंसर, जो आधार-अधिकृत है। कंपनी कंपनी के मुताबिक यह सबसे सुरक्षित बायोमेट्रोक ऑथेंटिकेशन से लैस है। iBall Slide Imprint 4G Tablet को आधार ऑथेंटिकेशन के तौर पर प्रयोग किया जा सकेगा।

 
वेरिफिकेशन करना होगा आसान यह टैबलेट स्कैन और रिकॉर्ड करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति की पहचान को भी वेरिफाई करेगा। टैबलेट में आम फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा। यूज़र को इसी इंटीग्रेटिड फिंगरप्रिंट सेंसर से काम चलाना होगा। iBall Slide Imprint 4G Tablet से आधार ऑथेंटिकेशन में प्रयोग करना सुविधाजनक होगा। बैंक, सरकारी कार्यालय, आरटीओ, शैक्षिक संस्थाओं आदि में इसका प्रयोग महत्वपूर्ण हो सकता है।  इसमें इस टैबलेट भी एसटीक्यूसी-सर्टीफाइड आइरिस स्कैनर भी है।
 
खास फीसर्च पर एक नजर   iBall Slide Imprint 4G Tablet टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। टैबलेट में 7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ मल्टी-टच सपोर्ट है। iBall Slide Imprint 4G Tablet क्वाड कोर एआरएम कॉरटेक्स ए53 प्रोसेसर पर रन करता है। टैबलेट में 1 जीबी रैम है। टैबलेट का 2 जीबी रैम में भी मिलेगा। टैबलेट में 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज और 16 जीबी स्टोरेज का विकल्प है। इन्हें 32 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
 
कैसा है कैमरा  :  iBall Slide Imprint 4G Tablet में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सस का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई समेत हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स टैबलेट में हैं। iBall Slide Imprint 4G Tablet पॉवर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
 
क्या है कीमत  टैबलेट में कंपनी ने 22 स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट दिया है। iBall Slide Imprint 4G Tablet को ब्लैक रंग वेरिएंट में मिलेगा। इस टैबलेट की कीमत 18,999 रुपए है। टैबलेट को अगर बिना इंटीग्रेटिड फिंगरप्रिंट सेंसर के खरीदते हैं तो यह 11,999 रुपए में मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी