केजरीवाल का विरोध, 'देखो देखो दिल्ली का भगोड़ा आया'
मंगलवार, 15 अप्रैल 2014 (11:04 IST)
वाराणसी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह वाराणसी पहुंच गए। यहां वह आज से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। शिव नगरी में आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि उन्हें इस बार भी विरोध का सामना करना पड़ा।
FILE
वाराणसी पहुंचते ही केजरीवाल ने कहा कि बनारस में रहकर वह लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता में रखेंगे।
उन्होंने ऐलान किया कि वह चुनाव से नामांकन वापस ले चुके मुख्तार अंसारी से समर्थन नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अंसारी से इस संबंध में न कोई बात हुई है, न होगी।
सूत्रों के अनुसार केजरीवाल अब 12 मई तक वाराणसी में रह कर अपना चुनाव प्रचार करेंगे साथ ही उनकी नजर अमेठी पर भी रहेगी जहां उनके सहयोगी कुमार विश्वास कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
वाराणसी में केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के पीएम उम्मीदवार मोदी और कांग्रेस के अजय राय से है। यहां 12 मई को मतदान होगा।
वाराणसी में लगे केजरीवाल विरोधी पोस्टर, गुस्से में आप कार्यकर्ता...
वाराणसी में केजरीवाल को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर उनके विरोध में पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में लिखा था 'देखो देखो दिल्ली का भगोड़ा आया'।
पोस्टर देखते ही आप कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने केजरीवाल विरोधी पोस्टरों को हटा दिया।
इससे पहले भी जब वह मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात पर जनता की राय जानने आए थे तो उन्हें यहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और उनका मुंह काला कर दिया गया था।
स्टेशन पर भारी भीड़ से यात्री परेशान, कहा...
ट्रेन के कई यात्रियों ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों से स्टेशन पर भारी भीड़ और पुलिस की मौजूदगी से परेशानी की शिकायत की। सुबह स्टेशन पर काफी भीड़ थी।
आप नेताओं के मुताबिक, केजरीवाल 23 अप्रैल को परचा दाखिल कर सकते हैं तथा 20-22 अप्रैल के बीच वह प्रचार अभियान के लिए अमेठी जा सकते हैं।