विदेशों में बड़ी संख्या में रहने वाले गुजराती समुदाय के लोगों की उनके राज्य में होने वाले चुनाव में शायद कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है तभी तो गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की इच्छा से सिर्फ पांच प्रवासी गुजरातियों ने चुनाव आयोग के पास अपना नाम भेजा है।
गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) अनिता करवाल ने बताया कि अब तक विदेश में रहने वाले केवल पांच मतदाताओं ने अपना पंजीकरण करवाया है, इसमें से एक कच्छ और चार नवसारी जिले के हैं। वे अपना पासपोर्ट दिखाकर मतदान कर सकेंगे।
विदेशों में रहने वाले भारतीयों को चुनाव में भागीदारी की सुविधा देने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने यह योजना शुरू की है, जिसमें विदेश में रहने वाला प्रत्येक पासपोर्टधारी भारतीय नागरिक फॉर्म 6 ए भरकर मतदान के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है।
पंजीकरण के बाद, संबद्ध व्यक्ति चुनाव के दिन मतदान केन्द्र पर अपने मूल पासपोर्ट के साथ उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को चुनाव होना है। गुजरात राज्य अनिवासी गुजराती फाउंडेशन (जीएसएनजीएफ) के आंकड़ों के मुताबिक विदेशों में बसे लगभग तीन करोड़ भारतीयों में से लगभग 60 लाख गुजराती विश्व के 120 देशों में रह रहे हैं। (भाषा)