भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कांग्रेस द्वारा 'भगवा आतंकवाद' का हौवा खड़ा करने की घिनौनी साजिश न केवल ध्वस्त हो गई है, बल्कि हमेशा के लिए दफना दी गई है। सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे जैसे लोग, जिन्होंने इस दुर्भावनापूर्ण अभियान का नेतृत्व किया, उन्हें सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए हिंदुओं से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन पवित्र है। हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते।This is HUGE.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 31, 2025
All seven accused in the Malegaon blast case (2008), including Sadhvi Pragya Thakur and Col Prasad Purohit, have been acquitted by the court.
The sinister conspiracy by the Congress to manufacture the bogey of Saffron Terror has not just collapsed — it has been… pic.twitter.com/1uX2Hn1ktF