वर्चुअल सुनवाई में वकील पी रहा था बीयर, गुस्साए जज साहब ने लिया एक्शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 2 जुलाई 2025 (11:22 IST)
Virtual hearing in Gujarat High court : गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान उस समय बवाल मच गया जब वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना बीयर पीते हुए दिखाई दिए। इस पर जस्टिस एएस सुपेहिया और आरटी वचानी भड़क गए और तन्ना के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की।
 
पूरा कोर्ट रूम वकीलों और लोगों से भरा हुआ था। इधर वकील भास्कर तन्ना वर्चुअल हियरिंग के लिए ऑनलाइन जुड़े हुए थे। जज साहब केस की सुनवाई कर रहे थे और सामने स्क्रीन पर तन्ना खड़े दिख रहे थे। तभी तन्ना ने एक ग्लास उठाया और घूंट लगाने लगे। इस ग्लास में बीयर भरा हुआ लग रहा था, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। जब जज साहब की नजर इस पर पड़ी तो वह भड़क गए। उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू कर दी।
 
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगले आदेश तक भास्कर तन्ना को इस बेंच के सामने वर्चुअल मोड में हाजिर होने से रोका जाता है। रजिस्ट्री को आदेश दिया जाता है कि वह इस आदेश से माननीय मुख्य न्यायाधीश को अवगत कराए। यदि मुख्य न्यायाधीश अनुमति दें, तो यह आदेश अन्य पीठों के प्रधान निजी सचिवों और निजी सचिवों को भी भेजा जाए।
<

The Gujarat High Court on July 01 initiated suo motu contempt of court proceedings against Senior Advocate Bhaskar Tanna for allegedly drinking beer during a virtual hearing.

Calling the lawyer's conduct "outrageous", the Court said that his Senior Advocate designation would be… pic.twitter.com/rJMNXI3RAN

— Bar and Bench (@barandbench) July 1, 2025 >
इससे पहले भी 20 जून को गुजरात हाईकोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान उस समय बहुत ही शर्मनाक स्थिति निर्मित हो गई, जब एक व्यक्ति टॉयलेट सीट पर बैठे हुए कोर्ट का कार्यवाही में पेश हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन से लॉग इन किया, स्क्रीन पर उसका नाम ‘समद बैटरी’ लिखा दिखाई दे रहा था। लगभग एक मिनट के इस लघु वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति ने मोबाइल फोन को शौचालय के फर्श पर रखा हुआ था और कैमरा उसकी ओर है।
 
गुजरात हाईकोर्ट में इससे पहले अप्रैल में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जब एक शख्स सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति कैमरे पर सिगरेट पीता दिखा था। अदालत ने उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। (एजेंसियां)
edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख