पान खाने के शौकीन कई लोग होते है, भोजन के बाद पान खाने से खाना अच्छी तरह पचता है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन पान खाने व पान के पत्तों के अन्य कौन से सेहत लाभ होते हैं आइए, हम आपको बताते हैं -
1 पान खाने का प्रमुख कारण और लाभ यह है कि इसे खाने पाचन क्रिया बेहतर होती है, क्योंकि इसे चबाते वक्त बनने वाला सलाइवा अधिक बनता है, जो भोजन के पाचन में अहम भूमिका निभाता है।