होली-रंगपंचमी पर रंगों की मस्ती में मौज करना किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन कई बार ये रंग आपकी त्वचा, बाल या आंखों को नुकसान भी पहुंचा देते हैं। भले ही आप प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन किसी और के द्वारा प्रयोग किया जानेवाला केमिकल युक्त रंग आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इन रंगों से आंखों को बचाने के लिए जानें यह 7 उपाय -
7 गुलाबजल से अपनी आंखों को साफ करें। इससे न केवल आंखों को ठंडक मिलेगी, बल्कि असहजता, दर्द व जलन भी कम होगी।