drumstick powder benefits
वेट लॉस के लिए सबसे पहले हेल्दी लाइफस्टाइल ज़रूरी है। मोटापे की वजह से कोलेस्ट्रॉल (High cholesterol level) से लेकर हाई ब्लड शुगर लेवल (high blood sugar level) जैसी परेशानियां घेर लेती हैं। इसीलिए, किसी भी बीमारी को कंट्रोल करने से पहले डॉक्टर अपना वजन कम करने की सलाह देते हैं। डायबिटीज हो या पीसीओएस की समस्या, इन्हें कम करने के लिए हेल्दी वेट मेंटेन करना जरूरी है।
इस तरह करें ड्रिंक तैयार
-
तपेली में एक गिलास पानी उबलने के लिए रखें।
-
पानी में उबल आने पर मुट्ठीभर मोरिंगा की पत्तियां या 2 चम्मच मोरिंगा पाउडर मिलाएं।
-
6-8 मिनट तक इस मिश्रण को पकने दें फिर, इसे छानकर पीएं।
मोरिंगा के सेवन के फायदे (Health benefits of consuming moringa leave )
-
मोरिंगा की पत्तियां और फूल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। यह शरीर को फ्री-रैडिकल डैमेज से सुरक्षा देता है।
-
बॉडी में जमा टॉक्सिंस को साफ करने में मदद करता है मोरिंगा। इसका सेवन करने से बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन भी होता है।
-
बेली फैट कम करने के लिए मोरिंगा पाउडर का सेवन फायदेमंद होता है।
Moringa powder for weight loss, Moringa powder benefits, मोरिंगा के फायदे, मोरिंगा का सेवन कैसे करें