What is Chilgoza in Hindi: चिलगोजा एक ड्राई फूड है जो पिस्ता और बादाम के आकार का होता है लेकिन उससे थोड़ा बड़ा होता है। इसे अंग्रेजी में पाइन नट्स (Pine Nuts) कहते हैं। चिलगोजा को नियोजा भी कहा जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम पाइनस गिरार्डियना है। यह एक सूखा मेवा है। चिलगोजा एक नट है, जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
- यह इम्यूनिटी बढ़ाने में लाभकारी है, क्योंकि इसमें मैंगनीज, पोटेशियम, कैल्शियम, जिंक, आयरन और सेलेनियम है।
- डायबिटीज की समस्या में होने वाले खतरों को कई गुना तक कम करता है।
- इसे खाने से कैंसर जैसे खतरों से भी बचा जा सकता है, क्योंकि इसमें रेस्वेराट्रोल नमक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद है।
- यह पाचन तंत्र, हड्डी, नेत्र रोग, त्वचा, बाल आदि में भी लाभदायक है।