प्रतिमाह आने वाली चतुर्थी (Chaturthi 2022) और बुधवार (Wednesday) भगवान श्री गणेश (Lord Ganesha) को प्रसन्न करने का दिन है। इस दिन श्री गणेश सहस्रनामावली (श्री गणेश के 1000 नाम) पढ़ने से सुख-संपन्नता, ऐश्वर्य-वैभव, सौभाग्य-आरोग्य तथा अपार धन-संपत्ति का वरदान प्राप्त होता है। इसे पढ़ने से गृहकलह दूर होकर घर में शांति और प्रसन्नता आती है। बरकत में वृद्धि होकर धन संचय होने लगता हैं। यहां पढ़ें श्री गणेश सहस्रनामावली-ganesh 1000 names