एक्स मैन : फर्स्ट क्लास – मूवी प्रिव्यू

‘एक्स मैन फर्स्ट क्लास’ एक्स मैन सीरिज की पाँचवीं फिल्म है। यह पहली तीन फिल्मों का प्रीक्वल है। अमेरिकन सुपरहीरो की इस फिल्म में 1960 के आसपास का समय दिखाया गया है जिसमें विश्व की एक महत्वपूर्ण घटना से परदा उठाया गया है।


PR

दो दोस्त पहली बार अपनी अद्‍भुत शक्ति से परिचित होते हैं। प्रोफेसर एक्स और मेग्नेटो की दोस्ती जल्दी ही दुश्मनी में बदल जाती है और उनके बीच लड़ाई छिड़ जाती है। फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और एक्शन दृश्यो के खासे चर्चें हैं।

जेम्स मैक्वॉय ने प्रोफेसर एक्स की भूमिका निभाई है। उन्होंने कॉमिक्स तो नहीं पढ़ी है, लेकिन दस वर्ष की उम्र से एक्स मैन सीरिज की कॉर्टून फिल्में वे देख रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मैथ्यू वॉन ने किया है।


PR

132 मिनट की इस फिल्म में जेम्स के अलावा माइकल फसबेंडर, जनवरी जोंस, जेनिफर लॉरेंस ने भी मुख्‍य भूमिकाएँ निभाई हैं। इस फिल्म को मुख्यत: इंग्लैंड और यूनाइटेड स्टेट्स में फिल्माया गया है। भारत में यह फिल्म 10 जून को रिलीज होगी। अँग्रेजी के साथ-साथ इसे कई भारतीय भाषाओं में भी डब किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें