Dalai Lama history: जब भी हम 'दलाई लामा' का नाम सुनते हैं, तो हमारे मन में तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता की छवि उभर आती है। पिछले दिनों अगले दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर काफी चर्चाएं हुईं। एक तरफ जहां दलाई लामा ने उनके उत्तराधिकारी को लेकर अपनी बात स्पष्ट कर दी है वहीं चीन भी अपनी ओर से अगले 'दलाई लामा' को नियुक्त करने की बात कह रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस प्रतिष्ठित उपाधि और लामा परंपरा की नींव कैसे पड़ी? इसके पीछे एक रोचक इतिहास छिपा है, जो मंगोल शासक अल्तान खान से जुड़ा है। आइए, गहराई से जानते हैं क्या है दलाई लामा का इतिहास, दलाई लामा का अर्थ और इस परंपरा की शुरुआत की कहानी।
ENGvsINDतेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटककर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को चायकाल के बाद 407 रन पर ढेर कर दिया और भारत को पहली पारी में 180 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाये थे।
natural source of glutathione: हाल ही में टीवी कलाकार शेफाली जरीवाला के निधन के समय ग्लूटाथियोन दवाई का नाम काफी चर्चा में रहा जो antiageing ट्रीटमेंट में इस्तेमाल की जाती है। ग्लूटाथियोन हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो न केवल त्वचा को निखारता है, बल्कि हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। ये सच है कि आजकल हर कोई बेदाग और चमकदार त्वचा पाना चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, महंगे फेशियल और यहां तक कि इंजेक्शन व दवाइयों का भी सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी त्वचा की असली चमक अंदर से आती है?