India vs Australia Champions Trophy : भारत ने शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद सधी हुई बल्लेबाजी की और विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम को सौ पार करवाने में अहम भूमिका निभाई।बेन ड्वारशुइस ने शुभमन गिल (आठ) जबकि वामहस्त स्पिनर कूपर कोनोली ने रोहित शर्मा (29) को आउट किया।दोनों ने भारतीय टीम का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया।इस दौरान विराट कोहली ने अर्धशतक भी जड़ दिया।इसके बाद उन्होंने टीम को 200 पार भी पहुंचा दिया।हालांकि जीत के दहलीज पर विराट कोहली 84 रनों पर आउट हो गए।हालांकि उनके आउट होने के बाद जीत एक औपचारिकता ही रही और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली।
सर जड़ेजा ने लाबुशेन और इंग्लिस को आउट कर दिलाई टीम इंडिया को बड़ी राहत
रविंद्र जड़ेजा ने मार्नस लाबुशेन को पगबाधा कर भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ी राहत दिलाई क्योंकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे विकेट के लिए एक बड़ी साझेदारी कर रहा था। 36 गेंदो में 29 रन बनाने वाले लाबुशेन ने 2 चौका और 1 छक्का लगाया।इसके बाद जड़ेजा ने चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में शतक जड़ चुके इंग्लिस को भी आउट किया।
भारत को बड़ी सफलता, खतरनाक लग रहे ट्रेविस हेड को वरुण ने किया चलता
वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय क्रिकेट फैंस को राहत की सांस दिलाई जब खतरनाक दिख रहे ट्रेविस हेड को उन्होंने अपने पहले ही ओवर में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। हेड ने 2 छक्के और 5 चौके मारकर 33 गेंदो में 39 रन बनाए।अहम मैचों में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने पारी की पहली गेंद में मोहम्मद शमी से मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 33 गेंद में 39 रन बनाये।
उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। मैथ्यू शॉर्ट आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। शॉर्ट की जगह कूपर कॉनली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को एकादश में शामिल किया गया हैं।
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा कि भ्रम की स्थिति में टॉस हारना ही अच्छा होता है। रोहित ने कहा कि यहां चार-पांच सतह हैं जोकि कई तरह का बर्ताव करती हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।