इंदौर में 130 ग्राम ड्रग्स बरामद, 2 आरोपी गिरफ्‍तार

Webdunia
बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (15:11 IST)
इंदौर। क्राईम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एमडीएम ड्रग्स की तस्करी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 130 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत 13 लाख रूपए बताई जा रही है।
 
दरअसल इंदौर पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन प्रहार चला रखा है। पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की दो युवक ड्रग्स की तस्करी करने इंदौर के चन्दन नगर क्षेत्र में छुपे हुए हैं।
 
सुचना पर पुलिस ने 2 टीमें बनाकर मौके की घेराबंदी कर दी। दोनों युवक पुलिस टीम को चकमा देकर भाग गए उसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 130 ग्राम एमडीएम ड्रग्स मिली।
 
डीसीपी क्राइम ब्रांच निमेष अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपी राजस्थान से ड्रग्स सप्लाय करने इंदौर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ड्रग्स कहां से लाई गई थी और इंदौर में इसको किसे सप्लाय करना थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख