Indore : शौहर के अवैध संबंधों के विरोध पर बीवी को दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (00:30 IST)
Indore Madhya Pradesh News : शादी का रिश्ता खत्म करने के इरादे से अपनी 25 वर्षीय बीवी के सामने तीन बार तलाक कहकर उसे घर से निकालने के आरोप में इंदौर में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला और आरोपी का निकाह वर्ष 2018 में हुआ था और उनकी 2 संतानें हैं। महिला ने अपने सास-ससुर पर दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप भी लगाया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। खजराना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला और आरोपी का निकाह वर्ष 2018 में हुआ था और उनकी दो संतानें हैं। महिला का आरोप है कि उसके मंदसौर निवासी शौहर के कुछ महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं और इस बात को लेकर विरोध जताए जाने पर उसने तीन बार तलाक बोला। 
ALSO READ: Uttarakhand : तीन तलाक के खिलाफ लड़कर मिसाल बनीं शायरा बानो ने CM धामी से की मुलाकात, UCC पर जताया आभार
अधिकारी ने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके मंदसौर निवासी शौहर के कुछ महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं और इस बात को लेकर विरोध जताए जाने पर उसने तीन बार तलाक बोला और उसे दोनों बच्चों समेत अपने घर से बाहर निकाल दिया।
 
पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि महिला का पति उसे जाहिल और अनपढ़ कहकर उसकी बेइज्जती करता था। उन्होंने बताया कि महिला ने अपने सास-ससुर पर दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप भी लगाया है।
ALSO READ: महंगी पड़ी मोदी और योगी की तारीफ, पति ने दिया तीन तलाक
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति और सास-ससुर पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपों की जांच के बाद मामले में आगामी कदम उठाए जाएंगे।
ALSO READ: पत्नी को तीन तलाक देने के बाद पाकिस्तानी महिला से शादी, आरोपी गिरफ्तार
मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 एक साथ तीन बार तलाक बोलकर वैवाहिक संबंध खत्म करने की प्रथा पर रोक लगाता है। इस कानून में मुजरिम के लिए तीन साल तक के कारावास का प्रावधान है। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी