कैलिफोर्निया में बंदूकधारी ने चलाई गोलियां, चार की मौत

बुधवार, 15 नवंबर 2017 (07:41 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बंदूकधारी ने कई स्थानों पर गोलियां चलाई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तथा दस अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस तथा स्थानीय मीडिया ने बताया कि मंगलवार को कोरनिंग शहर में एक प्राइमरी स्कूल के पास गोलीबारी में दो बच्चे भी घायल हुए हैं। पुलिस की कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर भी मारा गया।
 
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट कर कहा कि उत्तरी कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना के बारे में जानकर काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हम साहसी कानून प्रवर्तन के प्रयास की सराहना करते हैं। हम हालात पर नजर रखेंगे और समर्थन करेंगे। हम सभी के लिए बेहतर जीवन की कामना करते हैं।
 
उत्तरी कैलिफोर्निया में तहेमा काउंटी के असिस्टेंट शेरिफ्फ फिल जॉनसन ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान नहीं हो पायी है। उसके पास एक स्वचालित राइफल तथा दो हथगोला था। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की मंशा के बारे में भी तत्काल पता नहीं चला है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी