गौरतलब है कि चीन अपने सहयोगी रुस के साथ दक्षिण कोरिया में अमेरिका की ओर से मिसाइल रोधक टर्मिनल हाई एल्टीच्यूड एरिया डीफेंस (थाड) की तैनाती का विरोध करता रहा है। हालांकि इस तकनीक में अनुसंधान करने से चीन पर भी कोई रोक नहीं है। चीन और रूस ने हाल ही में गत वर्ष मिसाइल रोधक संयुक्त अभ्यास भी किया था। (वार्ता)