cocaine in white house : अमेरिका के व्हाइट हाउस में रविवार को गुप्त सेवा के अधिकारियों की गश्त के दौरान संदिग्ध सफेद पाउडर मिलने से हड़कंप मच गई। अधिकारियों ने आनन-फानन में भवन को बंद करवा दिया और जांच पड़ताल की। शुरुआती जांच में पता चला है कि पाउडर कोकीन है। जब व्हाइट हाउस में यह सब घटना घटी, उस समय बाइडन वहां मौजूद नहीं थे। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में राष्ट्रपति बाइडन और उनके बेटे पर सवाल उठाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाउडर वेस्ट विंग में पाया गया था, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। उल्लेखनीय है कि वेस्ट विंग उस कार्यकारी हवेली से जुड़ा हुआ है, जहां राष्ट्रपति जो बाइडन रहते हैं। इसमें ओवल कार्यालय, कैबिनेट कक्ष और प्रेस क्षेत्र, और राष्ट्रपति के कर्मचारियों के लिए कार्यालय और कार्यक्षेत्र हैं। सैकड़ों लोग नियमित रूप से वेस्ट विंग में काम करते हैं या आते हैं।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'क्या कोई वास्तव में विश्वास कर सकता है कि व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में ओवल ऑफिस के बहुत करीब पाया गया कोकीन हंटर (बाइडेन के बेटे) और जो बाइडेन के अलावा किसी और के इस्तेमाल के लिए है। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज मीडिया जल्द ही यह कहना शुरू कर देगा कि इसकी मात्रा बहुत कम है और यह वास्तव में कोकीन नहीं थी, बल्कि एस्पिरिन थी। फिर ये कहानी गायब हो जाएगी।'
एक अधिकारी ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट को भी यह निर्धारित करने के लिए बुलाया गया था कि यह कोई खतरनाक वस्तु तो नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सफेद पाउडर व्हाइट हाउस में कैसे आया, इसके कारण और तरीके की जांच की जा रही है।