संयुक्त राष्ट्र ने आज इस आशय की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पीड़ितों को समय रहते मदद नहीं पहुंचाई गई तो स्थिति भयावह हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता जेंस लाअर्क ने यहां बताया कि संरा के मानवाधिकार मामलों के प्रमुख मार्क लॉकॉक अगले सप्ताह कांगों में दानदाताओं से मुलाकात करेंगें, जहां कई इलाकों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
लार्क ने कहा, 'हमारी डीआरसी (डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो) में बड़ी जिम्मेदारी है अब इस अभियान को सही दिशा देने का समय आ गया है।' विश्व खाद्य कार्यक्रम के बेट्टिना लुइश्चर ने कहा कि भुखमरी के कगार पर पहुंचे 20 लाख बच्चों में से तीन लाख से अधिक कसई प्रांत के हैं। (वार्ता)