पाकिस्तान में इमरान खान की हत्या की साजिश? इस्लामाबाद में High Alert

Webdunia
सोमवार, 6 जून 2022 (09:47 IST)
इस्लामाबाद, पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता जाने के बाद अब उनकी हत्या करने के लिए साजिश की बात सामने आ रही है। स्थिति को भांपते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने शहर के बानी गाला और उससे सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया है।

इस्लामाबाद में धारा 144 पहले ही लगाई जा चुकी है और सभी तरह की सभाओं पर पाबंदी लगा दी गई है। बनी गाला इस्लामाबाद का रिहाइशी इलाका है।

इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की बानी गाला में संभावित यात्रा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की तरफ से वापसी की कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है। प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा प्रभाग ने बानी गाला में विशेष सुरक्षा दल को तैनात किया है। 
 
बानी गाला में लोगों की सूची अभी तक पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी जमात (सभा) की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी। उम्मीद है कि इस काम में इमरान खान की सुरक्षा टीम भी सहयोग करेगी।

पाकिस्तानी अखबार द नेशन के मुताबिक, दो दिन पहले ही पीटीआई नेता शाहबाज गिल ने ट्वीट करके दावा किया था कि इमरान की सुरक्षा में लगी इस्लामाबाद पुलिस के सभी जवानों को गुरुवार शाम को हटा दिया गया है। उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि एक दोषी मरियम नवाज को प्रधानमंत्री स्तर की सुरक्षा दी गई है, जबकि दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की सुरक्षा वापस ले ली गई है। गिल ने इसे इम्पोर्टेड सरकार की सस्ती राजनीति करार दिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख