अब इंटरनेट पर 'कंडोम स्नोर्टिंग' चैलेंज वायरल

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (18:07 IST)
नई दिल्ली। एक चुनौती के तौर पर लोग कंडोम्स को नाक में डालकर मुंह से निकालने के विलक्षण प्रयोग करने में लगे हैं। 'द वाशिंगटन पोस्ट' की एक खबर के मुताबिक लोग कंडोम को नाक में डालकर उसे मुंह से निकालने का प्रयोग करते हैं। सबसे पहले 2013 में बच्चे यह करते देखे गए थे। कहा जाता है कि यह 'चैलेंज' 2007 में पता चला था और बाद में 2013 में वायरल हो गया था लेकिन पश्चिमी देशों में अब फिर से प्रचलन में है। 
 
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम्स में इस तरह के चैलेंज पहले भी देखे गए हैं। हाल के कुछेक वर्षों के दौरान भारत में भी 'ब्ल्यू व्हेल चैलेंग' देखा गया था जोकि युवाओं और किशोरों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करता था। वाशिंगटन पोस्ट में कहा गया है कि 'लोग फिर इस काम में लग गए हैं।' सैन एंटोनियो में एक शिक्षा विशेषज्ञ स्टीफन एनिरिक्वेज का कहना है कि ' आज कल के युवा और किशोर लाइक्स, विचारों (व्यूज) और ग्राहकों की संख्‍या बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और वे ऐसी ऑनलाइन चुनौतियों को पसंद करते हैं और इन्हें बारम्बार पैदा कर रहे हैं।'  
 
यह सोशल मीडिया की एक नई सनक है और इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि कंडोम आसानी से आपकी नाक या गले में फंसकर आपकी सांस को रोक सकते हैं या इसके लम्बे समय पर आपकी सांस रुक सकती है। एक मामले में तो एक महिला के गले में कंडोम नीचे चला गया था और इसके बाद उसे न्यूमोनिया हो गया और इसके परिणामस्वरूप उसके फेंफड़े का दाहिनी उपरी हिस्सा टूट गया था। ऐसे ही अन्य दूसरे मामले में कंडोम के निगले जाने से इस तरह के एडवेंचर करने वाले एक व्यक्ति को बड़ी आंत में फोड़ा हो गया था। लेकिन किशोर और छोटे बच्चे इन बातों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी