पेशावर। पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेताओं दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों की कीमत क्रमश: 80,56,000 और 1,50,00,000 रुपए निर्धारित की है। प्रांतीय सरकार ने सितंबर में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में स्थित इन ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिए पैतृक घरों को खरीदने का फैसला किया था।
उत्तरी पाकिस्तान के इस शहर के प्रमुख इलाकों में स्थित इन 2 इमारतों को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया गया है। पेशावर के उपायुक्त मुहम्मद अली असगर ने कम्युनिकेशन एंड वर्क्स डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट के बाद दिलीप कुमार के 4 मारला में बने घर की कीमत 80.56 लाख रुपए निर्धारित की है जबकि राज कपूर के 6 मारला के घर की कीमत 1.5 करोड़ रुपए लगाई गई है। मारला क्षेत्र की पैमाइश के लिए पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश में इस्तेमाल होने वाला परंपरागत मानक है। एक मारला को 272.25 वर्ग फीट या 25.2929 वर्गमीटर के बराबर माना जाता है।