वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने व्हाइट हाउस के वकील डॉन मैकगहन और अन्य कर्मचरियों को उनके अभियान में रूस की कथित संलिप्तता को लेकर चल रही जांच में पूरी तरह सहयोग करने के लिए अधिकृत किया है।
ट्रंप की यह टिप्पणी 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की उस खबर के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि मैकगहन ने विशेष अभियोजक रॉबर्ट मूलर द्वारा की जा रही जांच में बड़े पैमाने पर सहयोग किया और जांचकर्ताओं के साथ कम से कम 3 बार पूछताछ में हिस्सा लिया, जो कुल 30 घंटे तक चले थे।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि मैंने विशेष अभियोजक के साथ पूरी तरह सहयोग करने के लिए व्हाइट हाउस के अधिवक्ता डॉन मैकगहन को अनुमति दी और व्हाइट हाउस स्टाफ के अन्य सभी सदस्यों से आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने करीब 10 लाख दस्तावेज मुहैया कराए। इतिहास में सबसे अधिक पारदर्शिता। कोई साठ-गांठ नहीं, कोई रुकावट नहीं। सिर्फ कीचड़ उछाला जा रहा है। ट्रंप ने विशेष अभियोजक रॉबर्ट मूलर की अध्यक्षता में हो रही जांच को अपने शासनकाल पर एक धब्बा बताया है और वे बार-बार इसे खत्म करने की बात करते रहे हैं। (भाषा)