सिंगापुर में एक ही दिन में तीन बार मिले ट्रंप और किम जोंग, साथ में लिया लंच

Webdunia
मंगलवार, 12 जून 2018 (10:41 IST)
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने मंगलवार को एक ही दिन में तीन बार मुलाकात की। एक दूसरे को परमाणु युद्ध और सबक सिखाने की धमकी देने वाले दुनिया के दो बड़े नेताओं ने आज न सिर्फ एक दूसरे से हाथ मिलाया बल्कि साथ में खाना खाया।
 
ALSO READ: सिंगापुर में 50 मिनट तक ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात, 70 साल बाद मिले अमेरिकी राष्‍ट्रपति और उत्तर कोरियाई तानाशाह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में एक दूसरे से मिले और हंसकर बातचीत भी की। मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि मुलाकात उम्मीद से बेहतर रही। 
 
दोनों नेताओं ने पहले लगभग 50 मिनट तक अकेले में बात की और दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हुई। दोनों ने साथ में खाना खाया। इसके अलावा दोनों नेता बैठक के बाद रिजॉर्ट के अंदर टहलते हुए भी दिखाई दिए।
 
ALSO READ: किम-ट्रंप मुलाकात से चीन को क्या मिलेगा?
ट्रंप ने कहा कि वह वास्तव में काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं, हमारी चर्चा और रिश्ते शानदार होने वाले हैं। किम ने कहा कि यहां तक आना आसान नहीं था, कई बाधाएं थीं लेकिन यहां पहुंचने के लिए हमनें उन्हें पार किया।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन आज यहां गर्मजोशी से मिले और उनके बीच पहले दौरे की वार्ता हुई। इसके साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के उद्देश्य से दोनों नेताओं के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता की शुरुआत हुई। 
 
ALSO READ: ट्रंप-किम मुलाकात का क्या है भारतीय कनेक्शन
ट्रंप और किम के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सेंटोसा के लग्जरी होटल कापेला सिंगापुर में हुई। 
 
अमेरिका और उत्तर कोरियाई ध्वजों के सामने दोनों एक-दूसरे की तरफ आगे बढ़े और करीब 12 सेकंड तक हाथ मिलाया। इस दौरान उन्होंने एक - दूसरे से कुछ शब्द कहे और उसके बाद होटल के पुस्तकालय के गलियारे में चले गए। 
 
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई - इन से फोन पर बात की।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख