ट्विटर का मालिक बनने ही एलन मस्क ने कंपनी से कई लोगों को निकाल दिया था। उन्होंने इसके लिए कॉस्ट कटिंग का बहाना बनाया था। अब खबर है कि मस्क कुछ लोगों को फिर से नौकरी पर बहाल कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट है कि कुछ कर्मचारियों को वापस नौकरी पर बहाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों को यह कहकर वापस बुलाया जा सकता है कि उन्हें गलती से निकाला गया और प्रबंधन को उनके काम और अनुभव की जरूरत है। हालांकि उन्हें नए नियमों के साथ आना होगा।
अब कुछ कर्मचारियों के लौटने के लिए मैनजेमेंट द्वारा किए जा रहे अनुरोध से पता चलता है कि नौकरी से निकालने की प्रक्रिया काफी जल्दीबाजी में अंजाम दी गई। कंपनी का कहना है कि उसे अपने पूर्व कर्मचारियों के अनुभव की जरूरत है, हालांकि अब जो भी बहाल होगा वो नई सुविधा और नियमों के साथ आएगा।