दुबई। कुवैत में श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में बुधवार को लगी भीषण आग में 40 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हादसे में मरने वालों में कुछ भारतीय भी शामिल हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक इस घटना में 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी। इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि वहां रहने वाले कई कर्मचारी भारतीय थे।
उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा।
घटनास्थल का दौरा करने के बाद मंत्री ने एक बयान में कहा कि आज जो कुछ हुआ वह कंपनी और भवन मालिकों के लालच का परिणाम है।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo courtsey : Indian Embassy, Kuwait X account