जर्मनी के एकीकरण के जनक हेल्मुट कोल नहीं रहे

शनिवार, 17 जून 2017 (12:09 IST)
बर्लिन। जर्मनी के एकीकरण के जनक एवं पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कोल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी (सीडीयू) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
जर्मनी के प्रतिष्ठित समाचारपत्रों में से एक 'बिल्ड' के अनुसार वर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल के राजनीतिक गुरु कोल ने पश्चिमी जर्मनी के लुडविगशाफेन में अपने घर में अंतिम सांस ली। उनकी दूसरी पत्नी मैक कोल रिक्टर उस समय उनके साथ थीं। 
 
कोल ने 1990 में जर्मनी के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कम्युनिस्ट पूर्वी जर्मनी में पली बढ़ीं एंजेला मर्केल ने कोल के निधन पर कहा कि जर्मनी का एकीकरण कर कोल ने जीवन के प्रति मेरा नजरिया ही बदल दिया। कोल ने ही एंजेला मर्केल को पहली बार मंत्री पद पर नियुक्त किया था।
      
पूर्वी यूरोप के पोलैंड में 1980 के दौरान एक नए आंदोलन की शुरुआत हुई और इसी दौरान पूर्वी बर्लिन और पूर्वी जर्मनी के कई क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण आंदोलन की शुरुआत हुई। कोल ने पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी को एक करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए जोरदार मेहनत की। कोल सबसे लंबे समय 1982 से लेकर 1998 तक जर्मनी के चांसलर रहे। यूरो मुद्रा की शुरुआत करने में कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें