वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वैरिएंट के 46 म्यूटेशन हो सकते हैं, जो ओमिक्रॉन के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। इस नए वैरिएंट के कम से कम 12 केस मार्सिलिस में पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोगों ने अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा की थी।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ : दूसरी ओर, डब्ल्यूएचओ का कहना है कि IHU वैरिएंट फ्रांस के अलावा किसी अन्य देश में नहीं मिला है। महामारी विशेषज्ञ फेगल डिंग का मानना है कि नए वैरिएंट्स सामने जरूर आ रहे हैं, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि ये पुराने वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा खतरनाक हैं।