बड़ी खबर, फ्रांस में मिला Omicron से ज्यादा घातक वैरिएंट IHU, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (12:14 IST)
पेरिस। दुनिया में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों के बीच फ्रांस से अच्छी खबर नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि फ्रांस में ओमिक्रोन (Omicron) से ज्यादा खतरनाक वैरिएंट मिला है।
 
फ्रांस में वैज्ञानिकों के मुताबिक यह नया वैरिएंट IHU यानी B.1.640.2 ओमिक्रोन से ज्यादा तेजी से फैलता है। इस वैरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह ओमिक्रॉन से भी ज्यादा तेजी से फैलता है। यह टीका लगवा चुके और एक बार संक्रमित हुए लोगों को भी शिकार बना सकता है। 
ALSO READ: देश में कोरोना के 33,379 नए मामले, ओमीक्रोन से 1,892 संक्रमित
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वैरिएंट के 46 म्यूटेशन हो सकते हैं, जो ओमिक्रॉन के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। इस नए वैरिएंट के कम से कम 12 केस मार्सिलिस में पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोगों ने अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा की थी।
ALSO READ: 24 घंटे में 308 केस के साथ MP में बेकाबू कोरोना, इंदौर मेंं स्थिति खतरनाक, डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50-50% केस
क्या कहते हैं विशेषज्ञ : दूसरी ओर, डब्ल्यूएचओ का कहना है कि IHU वैरिएंट फ्रांस के अलावा किसी अन्य देश में नहीं मिला है। महामारी विशेषज्ञ फेगल डिंग का मानना है कि नए वैरिएंट्स सामने जरूर आ रहे हैं, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि ये पुराने वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा खतरनाक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी