क्यूबा में इडा तूफान का असर, 10 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया

शनिवार, 28 अगस्त 2021 (11:49 IST)
हवाना। क्यूबा के पश्चिमी प्रांत पिनार डेल रियो में इडा तूफान के कारण 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जुवेंटुड रेबेल्डे समाचार आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान से प्रभावित 10,471 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। इनमें 9,595 लोग आवासीय घरों में और 876 अस्थायी शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

ALSO READ: मेक्सिको में ग्रेस तूफान से 8 की मौत, 3 लापता
 
अमेरिकन नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक इडा तूफान पहले ही इस्ला डे ला जुवेंटुड द्वीप पर पहुंच चुका है और शुक्रवार दोपहर को इसकी गति अधिकतम 75 मील प्रति घंटे दर्ज की गई। तूफान से हुई क्षति का आकलन अभी नहीं किया गया है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी