हवाना। क्यूबा के पश्चिमी प्रांत पिनार डेल रियो में इडा तूफान के कारण 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जुवेंटुड रेबेल्डे समाचार आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान से प्रभावित 10,471 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। इनमें 9,595 लोग आवासीय घरों में और 876 अस्थायी शिविरों में शरण लिए हुए हैं।