Israel vs Hezbollah : इजराइली सेना लेबनान के बेरूत में हवाई हमले में हिजबुल्ला के सैन्य कमांड सेंटर को नष्ट कर उसके प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया। नसरल्ला की मौत के बाद भी इजराइल के युद्धक विमानों ने बेरूत में लगातार बमबारी जारी रखी है। इजराइली सेना इस मौके का फायदा उठाकर हिजबु्ल्ला का खात्मा करना चाहती है।
इजराइली मीडिया का कहना है कि हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर 80 से ज्यादा बम गिराए गए। हर बम पर औसतन एक टन विस्फोटक था। बंकरों को भेदने वाले बमों का भी इस्तेमाल किया गया। इसी हमले में नसरल्ला मारा गया। लेबनान में इजराइली हमले में अभी तक लगभग 1000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और हजारों अन्य लोगों के घायल होने की खबरें हैं। हजारों लोग लोग सुरक्षा की तलाश में सीरिया की तरफ भी भाग रहे हैं।
हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्ला नेता का मारा जाना इजराइल के लिए अपने युद्ध लक्ष्यों को हासिल करने के वास्ते आवश्यक शर्त बन गई थी। उन्होंने कहा है कि इसराइल ने उनसे हिसाब बराबर कर दिया है जो अनगिनत इसराइलियों और कई विदेशी नागरिकों की मौत के जिम्मेदार हैं।
ईरान को दिया सख्त संदेश : नेतन्याहू ने नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि इजराइल की पहुंच ईरान सहित पूरे क्षेत्र में है। ईरान या मध्य पूर्व में इजराइल की लंबी भुजा की पहुंच से परे कोई जगह नहीं है और आज आप जानते हैं कि यह कितना सच है। उन्होंने कहा कि मैं अयातुल्ला के शासन से कहता हूं कि जो कोई भी हमें हराना चाहेगा, हम उसे पहले ही हरा देंगे।
ईरान ने खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेजा : नसरल्लाह की इजराइली हमले में मौत के बाद, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को एक विशेष सुरक्षित जगह पर भेजा गया। ईरान अगली कार्ययोजना तय करने के लिए लेबनान के हिजबुल्लाह और अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है।
क्या बोला अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइली हमले में हिज्बुल्ला के प्रमुख की मौत को कई पीड़ितों के लिए न्याय बताया।