इजराइल ने गाजा पर फेंका फॉस्फोरस बम, ऑक्‍सीजन रोककर मचा देगा तबाही, जानिए क्‍या होता है ये बम?

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (17:01 IST)
इजराइल-हमास के बीच की जंग अब बहुत ज्‍यादा भीषण हो गई है। पिछले पांच दिनों से जंग जारी है। इस बीच भयानक खबर यह है कि इजराइल ने फिलिस्तीन पर फास्फोरस बम दाग दिए हैं। यह एक बेहद खतरनाक बम माना जाता है। कहा जाता है कि जहां भी गिराया जाता है वहां ऑक्‍सीजन खत्‍म कर देता है या फिर तब तक जलता रहता है जब तक कि ऑक्‍सीजन पूरी तरह से खत्‍म न हो जाए। जानिए क्‍या होता है ये बम।

ऑक्‍सीजन हो जाती है कम : फिलिस्तीन की न्यूज एजेंसी 'वाफा' के मुताबिक इजराइली सेना ने गाजा से लगे हुए अल-करामा शहर पर इजराइल ने प्रतिबंधित फास्फोरस बम का इस्तेमाल किया है। बता दें कि ये बेहद खतरनाक बम माने जाते हैं। ये जिस भी इलाके में गिरते हैं, वहां का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है।

क्‍या होता है फॉस्‍फोरस बम?
फॉस्फोरस एक मुलायम रवेदार केमिकल है। हालांकि इससे बने बम के इस्तेमाल को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं। ऑक्सीजन के सम्पर्क में आने पर फॉस्फोरस तेजी से जलने लगता है।इससे तेजी से चारों तरफ आग फैलती है। जिसमें से लहसुन की गंध आती है।

कितना खतरनाक है?
फॉस्फोरस का तापमान 800 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा होता है। धमाके के कारण इसके कण दूर तक फैल जाते हैं। इनके शरीर में पहुंचने पर इंसान की मौत हो जाती है। इसके धुएं से किसी भी इंसान का दम घुट सकता है। फॉस्फोरस से स्किन के इंटरनल टिश्यू बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं।

ऑक्सीजन से करता है रिएक्शन
सबसे खौफनाक बात यह है कि ये बम तब तक जलते रहते हैं, जब तक कि उस जगह की ऑक्सीजन खत्म नहीं हो जाती। फॉस्फोरस के कण हमले वाले इलाके में मौजूद इंसानों के शरीर से चिपक जाते हैं और इसमें मौजूद फॉस्फोरिक पेंटोक्साइड केमिकल स्किन में मौजूद पानी से अभिक्रिया करके नुकसान पहुंचाता है।
Edited By : Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी