साओ पाउलो फैशन वीक में कैटवॉक के दौरान गिरा पुरुष मॉडल, मौत

Webdunia
रविवार, 28 अप्रैल 2019 (11:34 IST)
साओ पाउलो। साओ पाउलो फैशन वीक के अंतिम दिन शनिवार को कैटवॉक के दौरान ब्राजील का एक मॉडल बेसुध हो कर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
 
संगठन ने एक बयान में बताया कि एसपीएफडब्ल्यू को अभी तत्काल मॉडल टेल्स सोएर्स की मौत की खबर मिली है, वह ओक्सा शो के दौरान अचानक बीमार हो गए। संगठन ने मौत का कारण नहीं बताया है।
 
स्थानीय मीडिया के खबर के मुताबिक, रनवे से जाने के लिए मुड़ने के दौरान 26 वर्षीय मॉडल गिर गया। डॉक्टरों ने तत्काल उसकी चिकित्सा शुरू की। एसपीएफडब्ल्यू ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख