एस्टेरॉयड से टकराया नासा का DART स्पेसक्राफ्ट, धरती को बचाने के मिशन में मिली बड़ी सफलता

Webdunia
मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (09:34 IST)
NASA का DART Mission डिडिमोस एस्टेरॉयड के चंद्रमा डाइमॉरफोस से टकरा गया। इस टक्कर से दुनियाभर के वैज्ञानिक खुशी से झूम उठे। अब जब भी भविष्य में कोई एस्टेरॉयड धरती की ओर बढ़ेगा तो इस तकनीक से खतरे को टाला जा सकेगा।
 
 
डार्ट मिशन के स्पेसक्राफ्ट ने करीब 22,530 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से डाइमॉरफोस से टक्कर की। टक्कर से ठीक पहले डार्ट मिशन ने डाइमॉरफोस और एस्टेरॉयड डिडिमोस के वातावरण, मिट्टी और पत्थर का भी अध्ययन किया।

चित्र सौजन्य : नासा ट्विटर अकाउंट

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख