वॉशिंगटन। न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने राज्य में विकास और सांस्कृतिक विविधता में अमेरिकी सिखों के योगदान की सराहना की। सिख पगड़ी पहनकर मर्फी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह के साथ अपने भाषण की शुरुआत की।
उन्होंने कहा, धालीवाल ने अपने समुदाय की रक्षा की और अन्यों की सेवा में अपने जीवन का बलिदान कर दिया। इस त्रासदी में पूरी दुनिया ने देखा कि हम बतौर सिख जानते हैं कि गुरु नानक ने हमें क्या सिखाया। (फ़ाइल चित्र)