हमले से बौखलाया पाकिस्तान, कहा- हम जवाब देंगे, भारत के दूतावास प्रभारी को तलब किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 मई 2025 (13:59 IST)
Revenge of Pahalgam: पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। उसने कहा कि भारत को हमले का जवाब दिया जाएगा, वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा। भारत ने इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मारने और कई आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त करने का दावा किया है। हालांकि पाकिस्तान ने 26 लोगों के मरने की पुष्टि की है। 
 
भारत को सही समय पर जवाब देंगे : पाकिस्तान ने भारतीय हमले में लोगों के मरने की बात स्वीकार की है, लेकिन उसने कहा कि मारे गए सभी आम लोग हैं। इस बीच, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम सही समय पर भारत को जवाब देंगे। निश्चित ही हम भारत को जवाब देंगे, लेकिन वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा। ALSO READ: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, गुजरात से भी है इनका कनेक्शन, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दी जानकारी
 
दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पांच स्थानों पर 'कायराना हमले' किए गए हैं। पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है। ध्यान रखने वाली बात है कि पाकिस्तान द्वारा सीमापार से लगातार गोलीबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की गोलीबारी में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। 
 
पाकिस्तान का दुष्प्रचार शुरू : दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपने दुष्प्रचार को हवा देते हुए कहा कि हमारी मस्जिदों को शहीद कर दिया गया। हालांकि यह मस्जिद और मदरसे ऐसे थे, जिनमें आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर का मदरसा और मस्जिद भी ऐसे ही थे। मसूद के मदरसे पर हुए हमले में उसके कई परिजन मारे गए हैं। खुद उसने इसकी पुष्टि की है। ALSO READ: Operation sindoor : गृहमंत्री ने दिए अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों को छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाने के आदेश
 
भारतीय प्रभारी को तलब किया : भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को यहां भारतीय दूतावास के प्रभारी को तलब किया और भारतीय हमले के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई स्थानों पर बिना उकसावे के भारतीय हमलों पर पाकिस्तान का कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय प्रभारी को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।
 
भारतीय प्रभारी को तलब किए जाने पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बताया गया कि भारत की आक्रामक कार्रवाई पाकिस्तान की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन है। इस तरह की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतर-राज्यीय संबंधों को नियंत्रित करने वाले स्थापित मानदंडों का उल्लंघन है। पाकिस्तान ने भारत के शत्रुतापूर्ण आचरण के लिए निराधार औचित्य को भी दृढ़ता से खारिज कर दिया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी