Revenge of Pahalgam: पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। उसने कहा कि भारत को हमले का जवाब दिया जाएगा, वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा। भारत ने इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मारने और कई आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त करने का दावा किया है। हालांकि पाकिस्तान ने 26 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पांच स्थानों पर 'कायराना हमले' किए गए हैं। पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है। ध्यान रखने वाली बात है कि पाकिस्तान द्वारा सीमापार से लगातार गोलीबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की गोलीबारी में करीब 10 लोगों की मौत हो गई।
भारतीय प्रभारी को तलब किया : भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को यहां भारतीय दूतावास के प्रभारी को तलब किया और भारतीय हमले के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई स्थानों पर बिना उकसावे के भारतीय हमलों पर पाकिस्तान का कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय प्रभारी को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।
भारतीय प्रभारी को तलब किए जाने पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बताया गया कि भारत की आक्रामक कार्रवाई पाकिस्तान की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन है। इस तरह की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतर-राज्यीय संबंधों को नियंत्रित करने वाले स्थापित मानदंडों का उल्लंघन है। पाकिस्तान ने भारत के शत्रुतापूर्ण आचरण के लिए निराधार औचित्य को भी दृढ़ता से खारिज कर दिया।