हथियारबंद पुलिस के साए में बंट रही हैं सामग्री : सरकार की तरफ से आटा बांटने के दौरान हादसों से बचने के लिए हथियारबंद पुलिस को तैनात किया गया है। इसके बावजूद भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। पाकिस्तान में आटे की किल्लत के कारण मच रही भगदड़ से लोगों की मौत हो रही है। लोग पैकेट खत्म होने से पहले आटा खरीदने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं। यह हालात कराची, इस्लामाबाद, पेशावर, क्वेटा और बलूचिस्तान में देखे जा रहे हैं।
सप्लाई कम, डिमांड ज्यादा : पाकिस्तान के सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में आटे की डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम है। सब्सिडी रेट पर आटा 65 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। आटे की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलो हो गई है। पाकिस्तान के खुले बाजारों में आटे की कीमत 3100 रुपए तक पहुंच गई है।
इसमें स्किल्ड और नॉन स्किल्ड वर्कर दोनों शामिल हैं। बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। उधर, कंपनियों का कहना है कि उनके पास इन लोगों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं। Edited By : Sudhir Sharma