ओवीडी इंफो ह्यूमन राइट मॉनिटर ने बताया हिरासत में लिए गए विपक्षी दल के नेता एलेक्सी नवलनी ने लोगों से आह्वान किया था कि वे पुतिन के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करें। नवलनी ने कहा कि श्री पुतिन का शासन रूस के तानाशाह जार की तरह ही निरंकुश है।