सऊदी अरब का पहला सिनेमाघर 18 अप्रैल को खुलेगा

Webdunia
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (10:14 IST)
रियाद। सऊदी अरब में तीन दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद इस महीने की 18 तारीख को यहां पहला सिनेमाघर शुरू किया जाएगा। देश में पिछले वर्ष उदारवादी कदम उठाते हुए सिनेमा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया था।
 
सऊदी की सरकारी मीडिया के अनुसार, एएमसी एंटरटेन्मेंट को सिनेमाघर चलाने के लिए पहला लाइसेंस दिया गया है। आशा की जा रही है कि यह अमेरिकी कंपनी अगले पांच वर्ष में सऊदी अरब के 15 शहरों में 40 से ज्यादा सिनेमाघरों की शुरुआत करेगी।
 
सूचना मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय संचार केन्द्र की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'एएमसी राजशाही में पहला सिनेमाघर 18 अप्रैल को रियाद में खोलने की योजना बना रहा है।' गौरतलब है कि एएमसी एंटरटेन्मेंट ने दिसंबर में सऊदी अरब के साथ एक समझौता किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख