अमेरिका के लास वेगास में एक कपल अपने विवाह के लिए हवाई सफर पर निकला, मगर फ्लाइट ही कैंसल हो गई। बाद में उन्होंने दूसरी फ्लाइट बुक की और विमान में ही शादी रचा ली। इस दिलचस्प शादी में उनके मेहमान बने विमान में बैठे अन्य यात्री और क्रू मेंबर्स।
खबरों के अनुसार, अमेरिका के लास वेगास में एक कपल पाम और जेरेमी अपने विवाह स्थल पर पहुंच रहे थे कि तभी आखिरी समय में बताया गया कि उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई। बाद में उन्होंने साउथवेस्ट एयरलाइंस से लास वेगास जाने के लिए दूसरी टिकट बुक कीं। इस दौरान कपल ने दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस भी पहनी थी।