उबर की स्वचालित प्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल

गुरुवार, 22 मार्च 2018 (14:59 IST)
टेम्पे। उबर की स्वचालित प्रणाली कार के एक महिला को ठोकर मारने की घटना का वीडियो जारी होने के बाद दो विशेषज्ञों का कहना है कि यह दुर्घटना बताती है कि पैदल यात्रियों को एसयूवी के लेजर और रडार सेंसर के दायरे में होना चाहिए।
 
विश्लेषकों ने इस कार के काम करने तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यह कार क्या वैसे ही काम कर रही है, जैसा कि बताया गया था। फियोनिक्स उपनगरीय इलाके में हुई इस कार दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने इस दुर्घटना का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अंधेरे से गली में आ रही एक महिला का कार की चपेट में आना दिखा रहा है।
 
टेम्पे पुलिस प्रमुख सिल्विया मोइर ने सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल को बताया था कि हो सकता है कि जांच में पता चले कि एसयूवी की गलती नहीं थी। लेकिन इस वीडियो का विश्लेषण करने वाले दो विशेषज्ञों ने बताया कि एसयूवी को 49 वर्षीय महिला की पहचान  करनी थी, क्योंकि टक्कर रोकने के लिए पर्याप्त समय था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी