अमेरिका की भारत-चीन को धमकी, बंद करो ईरान से तेल का आयात

बुधवार, 27 जून 2018 (08:25 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत और चीन समेत दुनियाभर के देशों को चेतावनी दी है कि वह चार नवंबर तक ईरान से कच्चे तेल का आयात रोक दें। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का मकसद ईरान को आर्थिक मोर्चे पर अलग-थलग करना है। 
 
अमेरिका ने चेताया है कि यदि वे चार नवंबर तक ईरानी कच्चे तेल की खरीद बंद नहीं करते हैं तो उन्हें नए सिरे से अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। 
 
विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दुनिया के देशों को आगाह किया, हम इस मामले में कोई छूट नहीं देंगे। अधिकारी ने कहा कि ईरान पर घेरा कसना हमारी शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता है। 
 
अमेरिका के इस फैसले से ईंधन आपूर्ति में भारत के हित भी प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि इस मामले में अमेरिका ने भारत और चीन से बातचीत नहीं की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी