कार हादसे में बाल-बाल बचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (09:57 IST)
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की कार गुरुवार तड़के एक अन्य वाहन से उस समय टकरा गई, जब वह एक युद्ध क्षेत्र का दौरा करने के बाद राजधानी कीव लौट रहे थे। हादसे में वे बाल बाल बच गए। उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई। 
 
जेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गी निकिफोरोव ने बताया कि जेलेंस्की खारकीव क्षेत्र से कीव वापस आ रहे थे, जहां वह रूसी बलों के कब्जे से छुड़ाए गए इजियम शहर में यूक्रेनी सैनिकों से मुलाकात करने पहुंचे थे।
 
एक फेसबुक पोस्ट में निकिफोरोव ने कहा कि कीव में एक यात्री वाहन राष्ट्रपति के काफिले से टकरा गया। उन्होंने बताया कि जेलेंस्की की चिकित्सा टीम ने यात्री वाहन के चालक को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया।
 
चिकित्सकीय टीम ने राष्ट्रपति की जांच की, जिन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि जेलेंस्की को किस तरह की चोटों का सामना करना पड़ा है। हादसे की वजहों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी