नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज फिरोजशाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रनों से हराकर सनसनीखेज जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्स...
दिल्ली ने चेन्नई को 34 रनों से हराया चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी
चेन्नई का छठा विकेट गिरा...
ड्वेन ब्रावो 1 रन पर आउट
19.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 125/6
चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा...
महेंद्र सिंह धोनी केवल 17 रन पर आउट
18 ओवर में चेन्नई का स्कोर 113/5
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा...
अमित मिश्रा ने बिलिंग्स (1) को पैवेलियन भेजा
14.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 93/4
महेंद्र सिंह धोनी 12 रन पर नाबाद
चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा...
सुरेश रैना केवल 15 रन पर आउट
नेपाल के संदीप ने रैना का शिकार किया
13.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 90/3
धोनी के टी20 करियर में 6000 रन पूरे
दिल्ली के खिलाफ 10 रन पूरे करते ही धोनी ने यह उपलब्धि पाई
धोनी ने टी20 कॅरियर में 290 मैचों में 6000 रन बनाए
चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा...
अंबाती रायुडू 50 रन पर आउट
अक्षर पटेल की गेंद पर मैक्सवेल ने लपका सुंदर कैच
रायुडू ने 127 मैचों में आईपीएल में 3000 रन पूरे किए
रायुडू ने 29 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, इस सीजन में लगाई तीसरी फिफ्टी
10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 2 विकेट खोकर 70 रन
मैदान पर कप्तान एमएस धोनी पहुंचे हैं सुरेश रैना का साथ निभाने
चेन्नई का पहला विकेट गिरा...
शेन वॉटसन को अमित मिश्रा ने 14 रन पर पैवेलियन भेजा
6.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 46/1
आवेश खान ने छठे ओवर में 22 रन लुटाए
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 44/0
अंबाती रायुडू 30 और वॉटसन 13 रन पर नाबाद
4 ओवर में चेन्नई का स्कोर चेन्नई का स्कोर 20/0
शेन वॉटसन 12 और अंबाती रायुडू 7 रन पर नाबाद
2 ओवर में चेन्नई का स्कोर चेन्नई का स्कोर 5/0
शेन वॉटसन 5 और अंबाती रायुडू 0 पर क्रीज में
चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 163 रनों का टारगेट
दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए
विजय शंकर और हर्षल पटेल 36 36 पर नाबाद रहे
ब्रावो ने अंतिम ओवर में लुटाए 26 रन
ब्रावो का आखिरी ओवर 6 1 6 1 6 6
विजय और हर्षल ने 32 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी की
18 ओवर में दिल्ली का स्कोर 130/5
विजय शंकर 25 और हर्षल पटेल 15 पर नाबाद
16 ओवर में दिल्ली का स्कोर 110/5
विजय शंकर 14 और हर्षल पटेल 6 पर नाबाद
दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा...
शार्दुल ठाकुर (2) का शार्दुल ठाकुर ने निशाना बनाया
14.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 97/5
दिल्ली का चौथा विकेट गिरा...मैक्सवेल आउट
रवींद्र जडेजा ने 5 रन पर मैक्सवेल को बोल्ड किया
दिल्ली ने 11वें ओवर में 2 कीमती विकेट खोए
चेन्नई के गेंदबाज लुंगी ने 1 ओवर में 2 विकेट लिए
लुंगी ने पहले श्रेयस अय्यर (19) और फिर रिषभ पंत (38) को आउट किया
11 ओवर में दिल्ली का स्कोर 81/3
7 ओवर में दिल्ली का स्कोर 47/1
श्रेयस अय्यर 17 और रिषभ पंत 9 रन पर नाबाद
दिल्ली का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
चहर ने पृथ्वी शॉ को 17 रनों पर पैवेलियन भेजा
4.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 24/1
2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 9/0
पृथ्वी शॉ 5 और श्रेयस अय्यर 1 रन पर नाबाद
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने एक बदलाव किया है
जेसन रॉय की जगह ग्लैन मैक्सवेल को अंतिम 11 में चुना
महेंद्र सिंह धोनी को टी20 में 6 हजार रन पूरे करने का मौका
धोनी को 6 हजार रन पूरे करने के लिए केवल 10 रनों की जरूरत
चेन्नई के अंबाती रायुडू 49 रन बनाने के साथ पूरे करेंगे 3000 रन
चेन्नई 12 मैचों में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर
दिल्ली 12 मैचों में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर
चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ 17 मैचों में 12 मैच जीते हैं
दिल्ली में चेन्नई ने दिल्ली के विरुद्ध पांच में से 4 मैच जीते
चेन्नई ने पिछले मैच में दिल्ली को 13 रन से हराया था
चेन्नई ने आईपीएल के अपने पिछले मैच में हैदराबाद को हराया था
दिल्ली ने आईपीएल के अपने पिछले मैच में बेंगलुरु को शिकस्त दी थी
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की परेशानी स्पिन गेंदबाज
पृथ्वी शॉ आईपीएल के 7 मैचों में 5 बार स्पिनरों ने आउट किया है
दिल्ली को सबसे ज्यादा खतरा चेन्नई के हरभजन सिंह से
हरभजन ने दिल्ली के खिलाफ 21 विकेट झटके है
दिल्ली के लिए रिषभ पंत ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 582 रन बनाए
रिषभ पंत एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
पंत से पहले गौतम गंभीर ने 2008 में 534 रन बनाए थे
किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल 652 रन बनाकर 'ऑरेंज कैप' पहने हैं
किंग्स इलेवन पंजाब के ही एंड्रयू टाई 24 विकेट लेकर 'पर्पल कैप' पहने हैं
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : दिल्ली डेयरडेविल्स : पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, संदीप लमिछने, अवेश खान और ट्रेंट बोल्ट।