आईपीएल का लक्ष्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति एक मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं।आईपीएल के मैच शाम 7.30 बजे शुरु होते हैं और 11.30 तक चलते हैं। इसका अर्थ यह निकाला जा सकता है कि हर पारी लगभग 2 घंटे का समय लेती है। जिससे तय समय से 40 मिनट ज्यादा लग रहा है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।