केएल राहुल की हुई ट्रोलिंग, कहा अब तक नहीं समझ आ रहा हार कैसे गए

Webdunia
रविवार, 23 अप्रैल 2023 (11:03 IST)
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 61 गेंदो में 68 रनों की कप्तानी पारी तो खेली लेकिन अंतिम ओवर की पहली गेंद पर वह आउट हो गए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। ऐसे में आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 10 रन लखनऊ नहीं बना पाई। कप्तान केएल राहुल की जमकर ट्रोलिंग हुई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीती हुई बाजी गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती है ।

राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन ऐसा हुआ है। मैं नहीं कह सकता कि कहां गलती हुई, लेकिन हमने आज दो अंक गंवाए, यह क्रिकेट है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं, हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।’’

राहुल ने हालांकि माना कि बल्लेबाजों को कुछ और मौके लेने चाहिए थे क्योंकि उनके विकेट बचे हुए थे।कप्तान ने कहा, ‘‘हम खेल में बहुत आगे थे और मैं वास्तव में मैच को आखिरी ओवर तक नहीं ले जाना चाहता था। मैं अभी भी अपने शॉट्स खेलना चाहता था लेकिन उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।’’

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि इस तरह की जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।उन्होंने कहा, ‘‘ लगातार दो मैच हारने के बाद ऐसा लगता है जैसे भगवान हमसे कह रहे हैं कि मैं हमेशा आपको निराश नहीं करूंगा, आपको खुश होने के मौके भी दूंगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘ उनके विकेट गिरने के बाद माहौल बदल गया। हमारी टीम के पास अद्भुत आत्मविश्वास था। इस तरह के टूर्नामेंट में, एक हार आपको तोड़ सकती है, लेकिन ऐसी जीत से हौसला बढ़ाता है।’’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख