रोहित शर्मा के बाद रिकी पोंटिंग ने Impact Player Rule पर दिया बड़ा बयान

WD Sports Desk
शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (12:59 IST)
Ricky Ponting Statement on Impact Player Rule :  IPL में ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम हरफनमौला खिलाड़ियों (All Rounders Players) के विकास में बाधा बन सकता है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि फैन्स को इस विवादास्पद प्रणाली के भविष्य पर निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए।
 
पोंटिंग कभी ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम के समर्थक नहीं रहे हैं और यह बहस तब तेज हो गई जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा कि वह इस ‘नियम के प्रशंसक’ नहीं हैं क्योंकि यह भारतीय ऑलराउंडरों के विकास को नुकसान पहुंचाता है।

<

Rohit Sharma on Impact Player Rule pic.twitter.com/ATOAxmIZaF

— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 18, 2024 >
पोंटिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ दिल्ली के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘देखो, मुझे लगता है, मैंने कल इस पर रोहित शर्मा के कुछ बहुत ही दिलचस्प जवाब पढ़े। यह ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम हरफनमौला खिलाड़ियों को खेल से बाहर कर रहा है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि आप अपने विशेषज्ञ बल्लेबाज को आठवें नंबर तक खिला सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि एक कोच और खिलाड़ियों के लिए यह शायद आदर्श नहीं है। मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि यह खेल लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करता है।’’
 
पोंटिंग ने कहा, ‘‘टी20 खेल एक मनोरंजन पैकेज है और दर्शकों से यह पूछना शायद बेहतर होगा कि वे ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि अगर हर कोई इसे पसंद कर रहा है और दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं तो इसे रहना चाहिए’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर दर्शक इसे उतना पसंद नहीं कर रहे हैं तो कोई कारण नहीं है कि मैं पुरानी चीजों पर वापस न जा सकूं।’’
ALSO READ: Paris Olympics का टिकट पक्का कर चुके गोल्फर शुभंकर और दीक्षा को TOPS योजना से मिलेगा समर्थन
<
<

A nightmare as a coach, but a spectacle for fans - Ricky Ponting shares his view on the Impact Player rule https://t.co/KuseRqAS8J | #IPL2024 pic.twitter.com/nAzLJLIXK7

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 19, 2024 >
अंगुली की चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेलने वाले डेविड वार्नर (David Warner) को नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा गया और उन्होंने थ्रोडाउन का भी सामना किया।