IPL 2024 शुरु होने से पहले ड्रीम 11 का एक विज्ञापन सामने आया था जिसमें हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या एक होटल में चेक इन करने जाते हैं तो रिसेप्शन पर खड़ा व्यक्ति कहता है कि पांड्या ब्रदर्स। इस पर क्रुणाल कहते हैं कि क्रुणाल और हार्दिक No Brothers।
यह विज्ञापन खासा मशहूर हुआ और यह दृश्य भी। इसके बाद से ही दर्शक मुंबई और लखनऊ के मैच का इंतजार करने लगे। लेकिन इन दोनों टीमों के बीच मैच इस माह के अंत यानि की 30 अप्रैल को खेला जाएगा।
बहरहाल जब तक दोनों मैदान पर आमने सामने नहीं आ रहे। तब तक यह दोनों भाई साथ ही है। दोनों का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या हरे रामा हरे कृष्णा का भजन गा रहे हैं।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या हाल ही में गुजरात के सोमनाथ मंदिर में भी दर्शन करने गए थे। हार्दिक पांड्या इस सत्र में मुंबई इंडियन्स के कप्तान है लेकिन उनको स्टेडियम में खासी हूटिंग का सामना करना पड़ा है। हाल ही में दिल्ली के खिलाफ मिली 29 रनों से जीत में ही उनकी हूटिंग नहीं हुई थी।