Harshit Rana Ban KKR vs DC : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत में आईपीएल (IPL 2024) की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक मैच का निलंबन और मैच फीस का सौ फीसदी (100 Percent) जुर्माना लगाया गया है।
पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के आउट होने पर हवा में चुंबन देने पर राणा को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था दिल्ली के खिलाफ अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) का विकेट गिरने पर उन्होंने लगभग यही हरकत दोहराई।
उन्होंने पोरेल की तरफ हाथ का इशारा करके पवेलियन लौटने का संकेत दिया और फ्लाइंग किस का इशारा करते करते रूक गए।
— CricTracker (@Cricketracker) April 30, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
आईपीएल ने एक बयान में कहा, राणा ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2 . 5 के तहत लेवल एक का अपराध किया है और उन्होंने अपनी सजा स्वीकार कर ली है ।लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।